In an effort to map the skills of workers returning to India from overseas, the government will conduct a skill mapping exercise under SWADES (Skilled Workers Arrival Database for Employment Support) initiative. The exercise, kick-started under the Vande Bharat Mission, aims to create a database of qualified citizens based on their skillsets and experience, which can be tapped into to fulfil demand of Indian and foreign companies.
दुनिया भर में कोविड-19 के प्रसार के कारण एक महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव पड़ा है जिससे हजारों श्रमिक अपनी नौकरी गंवा रहे हैं और वैश्विक स्तर पर सैकड़ों कंपनियां बंद हो रही हैं। आगे के रोजगार की संभावनाओं के छोटे विकल्प के साथ, कई नागरिक भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के माध्यम से देश में वापस लौट रहे हैं। इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो अपने देश में ही रहकर काम करना चाहते हैं. इस को लेकर सरकार इन लोगों को देश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बन चुकी है। इसे लागू करने की जिम्मेदारी केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमित मंत्रालय को मिली है। मंत्रालय के स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की साझेदारी इस योजना को लागू किया जाएगा।
#VandeBharatMission #SWADES #IndianNationals #Placement